मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स को पुरानी रंजिश में फैसला न करने पर आरोपियों पर रास्ते में घेर कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के आहलादपुर निवासी बाबू ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते कुछ दिन पहले भूरा , मुफ्तेगीन, मल्लू और लकी से उनका विवाद हुआ था। जिसको लेकर आरोपी फैसले का दबाव बना रहे थे। पीड़ित ने फैसले से इंकार किया, इसको लेकर आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में घेर कर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। घटना देख वहां पर कुछ लोग जमा हो गए, जिन्होंने आरोपियों से पीड़ित को बचाया। पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...