मुरादाबाद, मई 11 -- क्षेत्र के जाफरपुर में आठ अप्रैल को गांव की ग्राम समाज की भूमि में ट्रक खड़ा करने को लेकर गांव के जीशान कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपी पक्ष ने पीड़ित असलम को घर मे खींच कर मारपीट की। शोर शराबे की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंची परिवार की महिलाओं के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की। पीड़ित ने घटना की शिकायत एसपी देहात से की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। क्षेत्र के जाफरपुर निवासी असलम ने एसपी देहात को दिए शिकायत पत्र में बताया कि 8 अप्रैल को उसका ट्रक गांव की ग्राम सभा में खड़ा था। इस दौरान जीशान से ट्रक खड़ा करने को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर जीशान,रुकमे आलम, जाबिर और राबिल ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर आरोपी पीड़ित को अपने घर में खींच कर ले गए । इस दौरान असलम के शोर की आवाज सुनक...