मुरादाबाद, जून 27 -- थाना क्षेत्र की एक महिला ने देवर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। वहीं सुसरालियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने की पुलिस से शिकायत की। महिला की शिकायत पर देवर पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मैनाठेर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को महिला अपनी सुसराल गई थी।आरोप है कि उसका देवर महिला पर पहले से बुरी नियत रखता था। गुरुवार को सुसराल पहुंची महिला को उसके देवर अमन ने पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर पति शुऐब और सास नजमुल निशा भी आ गए और बचाने के बजाए उसको बंधक बनाकर मारपीट की। किसी तरह महिला ने डायल 112 को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को बंधकमुक्त कराया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर देवर अमन,पति शुऐब,सास नजमुल निशा,महदी के...