मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के ग्राम इमरतपुर सिरसी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या रेखा रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उन्होंने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, व्यक्तित्व और बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बच्चों विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी बालवाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार एवं खिलौने वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा रानी, सहायक अध्यापिका सोनम सैनी, शहनाज़ फात्मा, गरिमा, अनीता सागर, शिक्षा मित्र शबनम जहां,आंगनबाड़ी कार्यकत्री तबस्सुम,रजिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंद...