मुरादाबाद, जनवरी 23 -- कुंदरकी में बिजली कौंध के साथ हुई बारिश ने जनजीवन बाधित हो गया। साल की पहली बारिश और सप्ताह बंदी के चलते बाजार पूरी तरह सूना नजर आया। आम दिनों में गुलजार रहने वाली गलियों में अधिकांश दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के दौरान तेज चमक-गरज ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोक दिया। जरूरतमंदों के अलावा बहुत कम लोग बाजार की ओर आते दिखे। बारिश से सड़कें भीगने के कारण आवाजाही कम रही। व्यापारियों ने बताया कि सप्ताहिक बंदी के साथ मौसम की मार ने कारोबार पर असर डाला, हालांकि पहली बारिश से सर्दी कम रही, साथ ही किसानों और आमजन ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...