मुरादाबाद, अगस्त 3 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। लंबी दूरी के ये कांवड़िये जत्थों के रूप में चल रहे हैं। रविवार को बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से कांवड़ यात्रा से कुंदरकी हाइवे गूंज गया। कांवड़ यात्रा को लेकर कुंदरकी पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। कांवड़ियों के लिए 24 घंटे चाय, नाश्ता, खाना, पानी, चिकित्सा, ठहरने, स्नान करने आदि की व्यवस्था भी होने लगी ही। आखिरी सोमवार के आते ही मुरादाबाद अलीगढ़ नेशनल हाईवे केसरिया रंग में रंगने लगा है। बम भोले बम के जयकारे लगाते हुए कांवड़िये निकल रहे हैं तो कुछ बैंडबाजों व डीजे की आकर्षक धुनों पर नाचते गाते। अपनी मंजिलों की ओर तेजी से कदम बढ़ाए तो कुछ साइकिल पर सवार होकर हरिद्वार से जल व कांवड़ लेने रुख्सत हुए। नजारा देखने लायक है। म...