मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव में प्रेम संबंध को लेकर महिला और उसके प्रेमी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। महिला की करीब चार वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से युवक से बातचीत शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। बताया गया कि पांच दिन पहले महिला अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। महिला का आरोप है कि बुधवार सुबह जब वह अपने प्रेमी संग उसके गांव पहुंची, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताते हुए उसके और प्रेमी के साथ मारपीट की। वहीं देर शाम हुई आपसी बातचीत करने के बाद महिला ने अपने प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई, और उसी के साथ जाने का रास्ता चुना, जिसके बाद वह उसके साथ उसके गांव चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...