मुरादाबाद, मई 16 -- थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका प्रेमी की घर पहुंच गई। प्रेमिका सुबह से प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की जिद पर अड़ी गई। देर शाम दोनों का ऑनलाइन निकाह करा दिया गया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अलग तरीके का मामला सामने आया है। थाने पहुंची प्रेमिका का ऑनलाइन प्रेमी से निकाह चर्चा आया विषय बना हुआ है। युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका काफी दिनों से प्रेमी से शादी का दबाब बना रही थी लेकिन प्रेमी टालमटोल कर रहा रहा था। प्रेमी के झूठे वादों ने परेशान होकर प्रेमिका शुक्रवार की सुबह प्रेमी के घर पहुंच गई जिससे युवक के घर वालों में हड़कंप मच गया , इसके बाद मामला पंचायत के बीच पहुंचा ,पंचायत में दोनों पक्षों को और युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी समझाने के बाद जब प्रेमिका शादी को अड़ी रही, ...