मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- क्षेत्र के मोहनपुर में गरीब मजदूर ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान पर जेसीबी से मकान गिराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया कि प्रधान ने अपने खेत में रास्ता बनाने के लिए देर रात उसका मकान गिराया है। कुंदरकी के मोहनपुर के रहने वाले नोवत सिंह ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वह ईट भट्ठे पर मजदूरी कर अपने परिवार चलाता है। गांव में उसका मकान है जिसमें मौजूदा समय मे कोई नही रहता है। मकान के पीछे ग्राम प्रधान की खेती की जमीन है, जिस पर जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसलिए रास्ता बनाने के लिए ग्राम प्रधान उसके मकान को हटवाना चाहता है। आरोप है कि गुरुवार देर रात ग्राम प्रधान ने उसके मकान को जेसीबी से गिरा दिया। पीड़ित ने शिकायत की तो प्रधान पक्ष के लोग गालीगलौज करते हुए मारपीट पर आम...