मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- थाना क्षेत्र के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के नजदीक कुतुबपुर अज़्ज़ु के रकबे में शीशम के पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के चांदपुर मंगोल निवासी विशाल (28) पुत्र हंसराज का शव गांव से सटे कुतुबपुर के निकट खेत में शीशम के पेड़ से लटका मिला है। जानकारी के मुताबिक विशाल पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। रोजाना की तरह खेतों पर घूमने के लिए जाता था। सोमवार को भी विशाल खेतों पर घूमने के लिए गया। कुछ समय के बाद एक व्यक्ति के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार पर शिनाख्त कराने की कोशिश की।...