मुरादाबाद, जून 11 -- थाना क्षेत्र के गांव इमरतपुर फखरुद्दीन में चार दिन पहले दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर दोनों पक्षों ने एक राय होकर हमला कर दिया था, जिसमें एक दारोगा और सिपाही घायल हो गए थे। बुधवार को इस मामले में एसआई की तहरीर पर दोनों पक्षों के 17 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कुंदरकी थाने के उपनिरीक्षक मंयक मालिक ने तहरीर में बताया कि 8 जून को थाना क्षेत्र के इमरतपुर फखरुद्दीन गांव में दो पक्षो में विवाद होने की सूचना मिली थी। सूचना पर वह, सिपाही विनोद के साथ गांव पहुंचे ,उस समय दोनों पक्षों के बीच पथराव हो रहा था, विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की। दोनों पक्षों ने हाथों में असलहा, धारदार हथियार थे। समझाने के बाद भी यह लोग मानने को तैयार नहीं हुए। आरोप है इस दौरान दोनों पक्षों ने एक राय हो...