मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद की विशेष न्यायधीश(पॉक्सो कोर्ट)प्रथम ने बच्ची से दुष्कर्म में दोषी को सजा सुनाई है। पीड़िता व उसके मासूम भाई को भी दोषी अगवा कर ले गया। बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने गवाहों व साक्ष्य के आधार पर बीस साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला कुंदरकी के गांव का है। दोनों बच्चों के गायब होने पर परिजन की ओर से 20 अगस्त, 2022 को आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। ग्राम प्रधान के पास नौकरी कर रहा राहुल घटना वाले दिन गांव में नाबालिग व उसके मासूम भाई को मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया। मेले से काफी देर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की मगर वह नहीं मिले तो थाना कुंदरकी में तहरीर दी। आरोप है कि राहुल दोनों को मेले के नाम पर जंगल में ले गया, जहां दुराचार किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार प...