मुरादाबाद, मई 2 -- कुंदरकी। मुरादाबाद चंदौसी हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की दोपहर को मुरादाबाद चंदौसी अलीगढ़ हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कमालपुर के नजदीक टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। हादसा देख मौके पर रहागीरों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कर दिया। वहीं, एक अन्य हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...