मुरादाबाद, जून 18 -- थाना क्षेत्र की एक युवती ने बिजनौर के रहने वाले एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का आरोप युवती ने लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उसके गांव के जहांगीर का घर पर आना-जाना था,उसके साथ पाकबड़ा थाना क्षेत्र का अकरम का भी आना जाना था। बीते फरवरी में अकरम जहांगीर ने पीड़ित युवती को मुरादाबाद बुलाया था, जहां पर उसकी मुलाकात शाहवाज अल्वी से हुई थी। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी।आरोप है कि शाहवाज़ ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, एवं घटना का अश्लील वीडियो और अश्लील फोटो अपने फोन में ले ली। आरो...