मुरादाबाद, जुलाई 16 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने ससुराल पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंचायत किया है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि छह साल पहले उसकी शादी मुजफ्फर थाना पटवाई जिला रामपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला का पति सास, नंनंद और अन्य लोग दहेज को लेकर आए दिन ताना कसी करते थे। आरोप है कि पति एवं सुसरालियो के द्वारा दहेज के रूप में एक कार और पांच लाख की मांग की जा रही थी। पीड़ित महिला के द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ मारपीट करने का भी भी आरोप है। विवाहित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार...