मुरादाबाद, मई 7 -- मुरादाबाद -चन्दौसी हाइवे पर सीकरी मिलक के पास तेज़ रफ़्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई,वही दूसरी बाइक पर सवार पति- पत्नी घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी, सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को मुरादाबाद -चंदौसी अलीगढ़ हाईवे पर सीकरी मिलक के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में पति पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक बाइक सवार मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मैनाठेर थाना क्षेत्र के बागी गोवर्धनपुर निवासी नाज़िम बाइक से कुंदरकी थाना क्षेत्र के सीकरी मिलक अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहा था, व...