मुरादाबाद, मई 22 -- बुधवार देर शाम तेज आंधी के साथ आई बारिश ने बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। ग्रामीण इलाकों में लगभग सभी गांवों की बिजली गुल हो गई। कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से भी आपूर्ति बाधित हुई है। देर रात तक कर्मचारी फाल्ट ढूंढकर मरम्मत में जुटे रहे। आंधी के बाद आई बारिश से कुछ घंटों के लिए बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बारिश से गर्मी से मामूली राहत मिली है। वहीं फसलों को बारिश से फायदेमंद होने की बात जानकारों ने कही। क्षेत्र में सुबह से विद्युत कर्मियों को मरम्मत कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज हवा से नगर के एक दुकान के बाहर लगा बिजली पोल टूट कर गिर गया,जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...