मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- कुन्दरकी थाना परिसर के बाहर बुधवार को मानवता का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने पुलिस के प्रति लोगों की धारणा को एक बार फिर सकारात्मक किया। मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात आरक्षी भूपेंद्र विशेष चेकिंग अभियान के तहत कुन्दरकी में ड्यूटी पर थे। उसी दौरान एक दिव्यांग फरियादी यामीन बिलारी जाने के लिए मुख्य सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रैफिक के चलते सड़क पार नहीं कर पा रहा था। यह देख मौके पर मौजूद आरक्षी भूपेंद्र तुरंत यामीन के पास पहुंचे और ड्यूटी के साथ उन्होंने खुद ट्रैफिक को रोककर यामीन को सुरक्षित सड़क पार कराई और उन्हें दूसरी ओर तक पहुंचाया। इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस आरक्षी की प्रयासों को खूब सराहना। लोगों ने कहा कि पुलिस का यह संवेदनशील रूप समाज में भरोसा बढ़ाने का काम करेगा।

हिंदी हिन...