मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- विकास खण्ड कुन्दरकी के गांव इधनपुर स्थित झारखंड मोटेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के लिए 1 करोड़ 4 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृति के बाद कुन्दरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मंदिर पहुंचकर प्रस्तावित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य में पारदर्शिता रखी जाए और हर चरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि मंदिर विकास भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मजबूत और खूबसूरत धरोहर साबित हो सके। विधायक ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्यों-पंप हाउस, भव्य प्रवेश द्वार, प्रांगण विस्तार, प्रकाश व्यवस...