मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- मैनाठेर में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा , जिसके चलते पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च निकाला। इसके साथ ही चिंहित स्थान के साथ ही मस्जिदो के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। शुक्रवार को जुमे की नमाज को सकुशल व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया कई जिलों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर को लेकर विवाद हो चुका है। इसी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस प्रशासन कहना है कि यदि कोई व्यक्ति शांति व कानून व्यवस्था में खलल पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...