मुरादाबाद, मई 5 -- थाना क्षेत्र के गांव गदीपुर में देर रात शादी वाले घर में कुछ चोरों ने घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान जाग होने पर चोर भाग निकले। वहीं घर में चोर होने के शक गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन चोर चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गाजीपुर में एक युवक की बारात वापस घर लौटी थी। इस दौरान घर पर काफी मेहमान मौजूद थे। तेज हवा और बारिश के चलते बिजली गुल हो जाने के कारण कुछ चोरों ने घर में घुसने का प्रयास किया। तभी घर में हड़बड़ाहट और बारिश के चलते कुछ लोग जाग रहे थे। तब इस दौरान परिवार के कुछ लोगों ने चोरों को घर में घुसता देख शोर मचा दिया। शोर की आवाज से परिवार के अन्य सदस्य भी ...