मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव ईमरतपुर सिरसी रोड पर शुक्रवार शाम पुलिस गश्त के दौरान उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में खड़े एक युवक को दबोच लिया। इमरतपुर रोड पर पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक देखा, पुलिस को देखते ही युवक ने मुंह फेरकर लिया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक रोककर उससे पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका । शक गहराने पर पुलिस ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम साहिल उर्फ़ मुल्ला पुत्र फैरूम निवासी कुन्दरकी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद प्लास्टिक के थैले से पुलिस को काली पन्नी में रखी चरस मिली। पुलिस के अनुसार आरोपी चरस लेकर किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर...