मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी पीड़ित महिला मधुबाला ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। शिकायत में उसने लिखा है कि 29 सितंबर को गाली गलौज करने से मना करने पर गांव के चार लोगों ने घर में घुसकर मधुबाला, उसकी पुत्रवधू ममता एवं पोती शिवानी को लाठी डंडों से पीट दिया। जिसमें मधुबाला के सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को गांव के कुंवरपाल, पप्पू, आकाश और निक्कू पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...