मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- थाना क्षेत्र में तीन दोस्त खेलते-खेलते अचानक कहीं चले गए, परिवार के लोगों ने काफी तलाश लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में एक किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र के डोमघर निवासी रियाजुल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि शुक्रवार को उसका बेटा शाने अली( 15 )गांव के गुलफाम ( 17 )पुत्र गुफरान और मोहम्मद यावर( 17 ) के साथ घर के बाहर खेल रहा था। शाम तक बच्चे घर नहीं लोटे तो परिवार के लोगो को चिंता हुई। काफी तलाश किया लेकिन बच्चो का कोई सुराग नहीं लगा। परिवार के लोगो को किशोरों के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। पुलिस ने रियाजुल की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज़ कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...