मुरादाबाद, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने घर में रखा कुछ नशीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। घटना देख परिवार के लोगों ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने घर में रखा कोई नशीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना के परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग आनन-फानन में महिला को एक निजी अस्पताल ले गए जहां महिला का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...