मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- कुंदरकी। थाना क्षेत्र के गांव गदीपुर में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग महिला को कुंदरकी सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने महिला को मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया रहा है महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गदीपुर निवासी पूनम का रविवार की देर शाम घरेलू कलह के चलते पति से कोई विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। महिला के जहरीला पदार्थ पीने से उसकी हालत बिगड़ गई। महिला की हालत बिगड़ता देख परिवार के लोग आनन-फानन में कुंदरकी सीएससी लेकर पहुंच गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है।

हिंदी...