मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के निकट हाईवे के किनारे गो-अवशेष मिलने से शनिवार सुबह क्षेत्र में हंगामा हो गया। गो रक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और मामले को दबाने की कोशिश का आरोप भी लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए गो रक्षकों ने पुलिस की कार्रवाई को बेहद धीमी और औपचारिक बताया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस हर बार ऐसे मामलों में सिर्फ खानापूरी करती है और असल आरोपी खुले घूमते रहते हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गो-अवशेषों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरवाकर थाने भिजवाया और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। जिला गो रक्षा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद के राहुल चौधर...