मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को तय समय पर पूर्ण कराने के उद्देश्य से सोमवार सुबह महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें नगर पंचायत के अंतर्गत कार्यरत बीएलओ को आवश्यक सहयोग दिलाने के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने वाली अहम जिम्मेदारी है, इसलिए इसे समयबद्ध तरीके से पूरा कराना सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने नगर पंचायत कुन्दरकी के अधिशासी अधिकारी से विशेष रूप से अपील की कि वे नगर के सभाषदों, पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों और राशन डीलरों को निर्देशित करें कि वे क्षेत्र में डोर-टू-डोर कार्य कर रहे बीएलओ का हर संभव सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी ने भी आश्वस्त किया कि नगर पंचायत स्तर पर बीएलओ को आवश्यक सुविधा और सहयोग प्रदान...