मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- चार दिन पहले क्षेत्र के एक क्लीनिक में प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार को अस्पताल को सील कर दिया। शुक्रवार को कुंदरकी से सटे काजीपुरा स्थित एक झोलाछाप की क्लीनिक पर एक महिला को प्रसव के लिए एडमिट किया गया। जिसकी डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। मृतका के पति अरमान ने बताया की शुक्रवार को उसकी पत्नी को प्रवस की पीड़ा हुई। इस दौरान वह काजीपुरा स्थित एक महिला झोलाछाप के क्लीनिक पर पत्नी को ले गया। यहां झोलाछाप द्वारा महिला को एडमिट कर लिया गया। इसके बाद डिलीवरी के कुछ समय बाद ही शिशु की मौत हो गई। वहीं महिला की हालत नाजुक देखते ...