मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- क्षेत्र के महमदपुर माफी में स्थित अस्पताल को पांच सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेल्डिंग कर सील किया था ,जिसमें अस्पताल संचालक पर सील तोडने का आरोप लगा है। इस मामले में कुंदरकी सीएचसी प्रभारी का कहना है कि अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जा चुकी है। तीन सितंबर की दोपहर को कुंदरकी स्वास्थ्य विभाग की टीम को आईजीआरएस के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम महमदपुर स्थित हॉस्पिटल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। शिकायत सही पाने पर कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सौरभ ने अस्पताल को सील कर दिया। जिसके बाद 5 सितंबर को हॉस्पिटल के संचालक पर सील तोड़ने का आरोप लगा था, सील तोड़ने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग कुंदरकी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सौरभ के ने वेल्डिंग कर अस्पताल के गेट ...