मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- मुरादाबाद चंदौसी हाइवे पर हुसैनपुर के पास एक मिनी बस ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।सुचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मुरादाबाद भेज दिया।वही हादसा की सूचना परिवार को दी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंदरकी थाना क्षेत्र सोंदा निवासी रामोतार अपने बेटे वीर सिंह के साथ मुरादाबाद किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाप बेटे मुरादाबाद चंदौसी हाइवे स्थित हुसैन पुर के पास पहुंचे तभी पीछे से मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाप बेटे घायल हो गए। वहीं रामौतार की मौके पर मौत हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने घायल ...