मुरादाबाद, मई 5 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहन तखतपुर में देर रात डीजे बजाने को लेकर शादी में आए एक मेहमान से स्थानीय युवक की कहासुनी हो गई। शादी में आए मेहमान ने स्थानीय युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक थाने पहुंचकर मामले की शिकायत करने की बात की है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहन तखतपुर शादी के प्रोग्राम आए एक मेहमान से डीजे बजाने को लेकर स्थानीय युवक से कहासुनी हो गई। जिसके बाद शादी में आए मेहमानों और स्थानीय लोगों के बीच गाली गलौज एवं मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हंगामा भी हुआ। वहीं शादी में आए एक मेहमान ने स्थानीय युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद घायल युवक थाने पहुंच गया और शिकायत पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...