मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी होने की शिकायत पर अब केस दर्ज हो चुका है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के नाज़िम ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने अपना ट्रक मुरादाबाद चन्दौसी हाईवे पर कमालपुर के अड्डे पर 12 जनवरी की शाम को खड़ा किया था, जब ट्रक स्वामी नाज़िम अगली सुबह कमाल के अड्डे पर पंहुचा तो वहां पर उसका ट्रक मौजूद नहीं था। नाज़िम ने अपना ट्रक इधर उधर देखा तो उसका कोई सुराग नही लग सका। घटना की सूचना पुलिस से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी, जिसके बाद पीड़ित ट्रक स्वामी ने कोर्ट में मामले की शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...