मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- क्षेत्र के हुसैनपुर में संघ शताब्दी वर्ष व विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर पथ संचलन निकाला गया। रविवार को पथ संचलन गांव के विभिन्न संपर्क मार्गो से होते हुए बी एम एस इंटरनेशनल स्कूल पर संपन्न हुआ। पथ संचलन में समाज के बंधु तथा भगिनियों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की, ,जिसमें जिला सह संपर्क प्रमुख आकाश शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर समाज में परिवर्तन के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में खंड कार्यवाह रामपाल सह कार्यवाह अजय व्यवस्था प्रमुख पंकज विद्यार्थी प्रमुख रोहित प्रचार प्रमुख योगेंद्र भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू बृजेश लोधी महामंत्री याद राम राजवीर सुधाकर विजेंद्र मुकेश बिंदेश योगेश आदित्य लविश अंश प्रिंस राज अंकित वीर शुभं...