मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- थाना कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम फरहेदी में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गांव निवासी हरिचंद पुत्र बिहारी के मकान में चोरों ने आधी रात दीवार में कूमल लगाकर घर में रखा कीमती मेंथा तेल, आभूषण और नगदी सहित लाखों रुपये के सामान साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, सुबह उठने पर कमरे की दीवार में कूमल लगा देखकर चोरी का पता चला, चोर बेटी की शादी के लिए रखा लगभग एक कुंतल मेंथा तेल,आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए, पीड़ित ने बताया चोरों ने दीवार काटकर घर के भीतर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया, घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों ने रातभर चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, सूचना मिलते ही कुंदरकी ...