मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- मैनाठेर क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल नगलिया मशकूला में गुरुवार को करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम के तहत करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय स्टाफ और अतिथियों द्वारा किया गया। मेले में पुलिस, चिकित्सा, अभियांत्रिकी, बैंकिंग, न्याय और शिक्षा विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने छात्रों को सही दिशा चुनने, लक्ष्य निर्धारण और नियमित अध्ययन के महत्व पर प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...