मुरादाबाद, फरवरी 14 -- क्षेत्र के डंपर चालक की रामपुर के स्वार में डंपर पलटने से मौत हो गई। कानूनी प्रक्रिया के बाद परिवार के लोग डंपर चालक के शव को अपने गांव ले गए। चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुंदरकी क्षेत्र के नानपुर के रहने वाले महावीर पुत्र लखन रामपुर जिले में स्वर में स्टोन क्रेशर पर डंपर चलाने का काम करता था। गुरुवार की दोपहर को महावीर रोजाना की तरह अपना डंपर लेकर स्टोन क्रेशर के पास पहुंचा तभी किसी कारण महावीर का डंपर पलट गया, और इस दौरान हादसे में महावीर घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने डंपर चालक महावीर को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। और शव की कानूनी प्रक्रिया के बाद अपने गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। डंपर चालक की मौत से...