मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- नगर स्थित एवरग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। प्रवक्ता नज़बुल हसन ने कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि देश के भविष्य यानी बच्चों के अधिकार, सम्मान और सपनों को याद करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि भारत में यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती पर मनाया जाता है, जो बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे। उन्होंने कहा कि "बच्चों की मुस्कान और मासूमियत ही भारत की असली ताकत हैं। बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों को सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर शिक्षा, सम्मान और अवसर मिलना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान गुरुजनों ने कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों को मेडल, प्...