मुरादाबाद, जून 14 -- अंजुम हत्याकांड के मुख्य आरोपी खालिद और दो अन्य साथियों को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घरेलू लड़ाई झगड़े और दुष्कर्म के मुकदमे का बदला लेने के लिए खालिद ने अपने भाई हफ़ीज़ के साथ मिलकर सुपारी देकर अंजुम की हत्या करना कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में बताया कि 12 जून को योजनाबद्ध तरीके से फैशल ने अंजुम की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने शनिवार को खालिद, शाहिद, और फैशल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुंदरकी पुलिस ने कुंदरकी में हुए अंजुम हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। बीते 12 जून को अंजुम के पिता अली हसन पुत्र मुन्ना निवासी लाला टिकर थाना मूंढ़ापाण्डें ने हत्या कर देने के संबंध में थाना कुन्दरकी पर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हफीज समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकद...