मुरादाबाद, जुलाई 16 -- थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। विवाहिता के परिवार वालों ने सुसरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए रामपुर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के तोताराम निवासी इमरतपुर उधो ने बताया मंगलवार की देर रात उसके दामाद हरिशंकर का फोन आया। आपकी बेटी गीता की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मायके से परिवार के लोग बेटी की ससुराल मिलक खानम रामपुर पहुंच गए। बेटी को मृत अवस्था में देखकर परिवार के होश उड़ गए। मृतका के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व ग्राम मिलक खानम, रामपुर निवासी हरि शंकर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज के ताने देकर बेटी को मारते थे। ...