लखनऊ, सितम्बर 26 -- मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर वर्ष 2024 में हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान की हार होने पर कांग्रेस पार्टी ने अब सवाल उठाए हैं। मुस्लिम बाहुल्य सीट पर सपा प्रत्याशी की हार पर कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को घेरा गया है। वर्ष 2022, वर्ष 2017 और वर्ष 2012 में यहां पर सपा की जीत हुई। मगर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को 1.40 लाख वोटों से पराजित कर दिया। फिलहाल, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कांग्रेस के इस आरोप पर कोई भी सीधी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि सपा प्रत्याशी की ओर से पहले ही हाईकोर्ट में अपील की जा चुकी है और मामला विचाराधीन है। ऐसे में इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। हालांकि अपने जवाब में उन्होंने महाराष्ट्...