मुरादाबाद, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर बुधवार सुबह से ही क्षेत्र ईंधन नगला प्राचीन शिव मंदिर पर हर-हर महादेव के जयघोष की गूंज शुरू हो गई है। शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जल अभिषेक करके पूजा अर्चना की। नगला स्थित शिव मंदिर को फूलों से सजाया गया ।भगवान शिव के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। बुधवार को ईधनपुर नगला के प्राचीन मंदिर को सजाया गया। सुबह पांच बजे से ही यहां श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गया। इस मौके पर लगे मेले में दूर दराज से बच्चे अपने परिवार वालों के साथ मेले देखने के लिए पहुंचे। वहीं मन्दिर परिसर में जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। दिनभर यहां भक्ति गीतों का कार्यक्रम भी चलता रहा। महाशिवरात्रि पर मुस्तैद रही सुरक्षा व्यवस्था कुंदरकी। महाशिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सुरक्षा...