मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- विधानसभा के रतनपुर कलां एवं कुंदरकी मंडल की पंचायत भवन जटपुरा एवं मसेवी रसूलपुर में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि कि शक्ति केंद्र, मंडल और बूथ के बीच समन्वय जरूरी है। शक्ति केंद्र की सक्रियता से मंडल और बूथ स्वतः सक्रिय होंगे। उन्होंने बूथ के प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों से संवाद की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि युवाओं को संगठन में जिम्मेदारी देकर नए कार्यकर्ता तैयार किए जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल आधार कार्यकर्ता हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता ही पार्टी की असली शक्ति है और संगठन को गांव-गांव, घर-घर तक ले जाने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। वोटर पुनरीक्षण अभियान में जुट जाए और 18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओं के वोट बनवाए। बूथ समिति के एक एक सदस्य को सत्यापित करें, क्रियाशी...