मुरादाबाद, मई 20 -- मुरादाबाद - अलीगढ़ हाईवे पर देर रात पिकअप और मिनी बस की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप में बैठे भोजपुर के बैट्री व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मुरादाबाद अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मृतक के परिजन मुरादाबाद पहुंच गए। मुरादाबाद - अलीगढ़ हाईवे पर कमालपुर के पास सोमवार देर रात करीब 1 बजे दिल्ली से एक बस शाहबाद के सिरौली को जा रही थी, जब बस कमालपुर के पास पहुंची, तभी कुंदरकी से मुरादाबाद की ऒर जा रही पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे के दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप में सवार मोहल्ला मनिहारान निवासी एवं वार्ड नंबर 10 से सभासद क...