मुरादाबाद, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किसान पब्लिक इंटर कॉलेज में योग सत्र का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्र के सरकारी संस्थानों और थाने में योग का आयोजन किया गया। जिसमें कुंदरकी नगर ग्रामीण क्षेत्र के लोग एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस मौके पर कॉलेज संचालक आरिफ ने कहा कि योग हमें निरोगी बनाता है, योग न केवल शरीर की चंचलता बनाए रखता है अपितु मन मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलन प्रदान करता है। आज के दौर में अव्यवस्थित दिनचर्या और खराब खान-पान के कारण प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से रोगी बनता जा रहा है, ऐसी स्थिति में प्रत्येक मानव के लिए योग करना आवश्यक है। योग प्रशिक्षक लेफ्टिनेंट विनीत कुमार ने कहा कि योग हमेशा प्रातःकाल में ही करना चाहिए, जिसमें भरपूर ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। योग करते समय हमेशा शांत और स्वच्छ वाता...