मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरिया बस स्टैंड में छह साल पहले कुंदन सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले में शनिवार को एडीजे-20 के न्यायालय में ट्रायल के दौरान पहले गवाह का बयान दर्ज किया गया। मामले के आरोपित चुन्नू ठाकुर व अन्य की पेशी वीसी से कराई गई। मामले के पहले गवाह सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना इलाके के सिकंदर कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि वह मुम्बई में कपड़ा मिल में मजदूरी करता है। घटना के दिन एक फरवरी 2019 को बैरिया बस स्टैंड में मौजूद था। ट्रेवल प्वाइंट काउंटर के पास बस के बगल में खड़ा था। दोपहर करीब ढाई बजे कुंदन सिंह की पत्नी अंचला कुमारी व उपेंद्र सिंह काउंटर पर मार्केटिंग के लिए पैसा मांगने आए थे। उसके बाद कुंदन सिंह रोड के दूसरी तरफ शाही तिरुपति काउंटर पर राजकुमार मिश्रा से पैसा मांगने गए। उसके दो त...