मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुंदन सिंह हत्याकांड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 शरदचंद्र कुमार के कोर्ट में बुधवार को कुंदन की पत्नी अंचला कुमारी की गवाही दर्ज कराई गई। वह कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंची। उसे गवाह सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला व पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई थी। उसने कोर्ट के समक्ष खुद को घटना का चश्मदीद बताया। कहा कि बैरिया बस स्टैंड में एक फरवरी 2019 को उसके सामने चुन्नू ठाकुर व अनिल चौबे ने उसके पति कुंदन सिंह को आगे व पीछे से गोली मारी। अन्य आरोपित मारो-मारो चिल्ला रहे थे। वह उस समय कपड़ा खरीदने बैरिया आई थी। इससे पहले कुंदन के पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कोर्ट के समक्ष गवाही में अपने को चश्मदीद बताया था। अब तक इस मामले में पांच गवाहों की गवाही हो चुकी है। पिता उपेंद्र प्रसाद की गवाही द...