मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुंदन सिंह हत्याकांड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 शरदचंद्र कुमार के कोर्ट में सोमवार को कोई गवाह नहीं पहुंचा। इसके चलते कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि तय की है। इस हत्याकांड में सोमवार को सेशन-ट्रायल का पहला दिन था। इस मामले में आरोपित राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर व मुखिया अनिल चौबे सेशन-ट्रायल का सामना कर रहा है। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में पहला गवाह पेश किया जाना था। बता दें कि बैरिया बस स्टैंड की इंचार्जी विवाद को लेकर एक फरवरी, 2019 को कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुंदन सिंह की पत्नी अंचला कुमारी ने अहियापुर थाना में केस दर्ज कराया था। इसमें चुन्नू ठाकुर व अनिल चौबे के अलावा अन्य को आरोपित बनाया था। मामले की जांच के बाद पिछले वर्ष दोनों आरोपितों राकेश...