मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुंदन सिंह हत्याकांड में अब अगली सुनवाई 30 जून को होगी। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 शरदचंद्र कुमार के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। बैरिया बस स्टैंड की इंचार्जी विवाद को लेकर एक फरवरी 2019 को कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच के बाद पिछले वर्ष दो आरोपितों राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर व मुखिया अनिल चौबे के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। दोनों के विरुद्ध आरोप तय किए जाने की बिंदु पर सुनवाई होनी है। इससे पहले आरोपित अनिल व चुन्नू की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी सुनवाई के बाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 के कोर्ट से खारिज हो चुकी है। आरोप मुक्ति की अर्जी खारिज होने के बाद आरोपित चुन्नू की ओर से हाईकोर्ट में इसको चुनौती देने के लिए याचिका दाख...