मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बैरिया बस स्टैंड में इंचार्जी विवाद को लेकर कुंदन सिंह की हत्या में जेल में बंद राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर ने जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसमें उसने कहा है कि उसे अब तक पुलिस पेपर नहीं मिला है। कोर्ट ने इस अर्जी को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 30 मई की तिथि तय की है। अर्जी में चुन्नू ने कहा है कि एक आरोपित प्रकाशचंद्र की याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कुंदन सिंह हत्याकांड से जुड़े दो अन्य मामले की जांच साथ-साथ करने का आदेश दिया है। चुन्नू ठाकुर ने पुलिस पेपर व हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में आरोप के बिंदु पर सुनवाई के समय अपना पक्ष रखने की अनुमति देने की प्रार्थना कोर्ट से की है। अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज ने बताया कि अर्जी में कहा गया है कि चुन्नू ठाकुर को छह अप्रैल...